Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसूरज देवता नदारद, कोहरे ने मोर्चा संभाला

सूरज देवता नदारद, कोहरे ने मोर्चा संभाला

आज सुबह से ही सूरज आसमान से नदारद रहा और उनकी जगह कोहरे ने मोर्चा संभाल रखा था| पूरे उत्तर भारत में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है जिससे हर कोई परेशान है. हर कोई अपने-आप को अलाव के पा या गारमे कपड़ों में लपेटे हुए हैं| इस सर्दी में रोटी की जुगत में निकलने वाले लोगों की रफ्तार में भी काफी कमी आई है|

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी मौसम के ऐसे ही रहने के आसार हैं और तापमान न्यूनतम चार डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 13 डिग्री से ज्यादा नहीं होने का अनुमान है।

पूरे उत्तर भारत में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिससे सभी लोग परेशान हैं. जगह- जगह लोग आग तापते नज़र आ रहे हैं. ठंड से उन लोगों की ज़िंदगी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं जो सड़कों पर ज़िंदगी बसर करते हैं. जिनके पास तन ढकने को कपडे भी नहीं हैं| उनके लिए यह कडाके की सर्दी किसी यमराज से कम नहीं हैं|

छात्राएं हुईं बेहोश

कानपुर में स्कूल जा रही कुछ छात्राएं ठंड के कारण बेहोश हो गईं. छात्राओं की संख्या पांच बताई जा रही है जो स्कूल वैन से स्कूल जा रही थीं. सभी छात्राएं कानपुर के फातिमा स्कूल की हैं. इनको इलाज के लिए हेलेट अस्पताल लाया गया है.

गौरतलब है कि कई जगहों पर ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. लेकिन कई शहरों में प्राइवेट स्कूल खुले हुए हैं और बच्चों को सुबह- सुबह ठंड में जाना पड़ता है.

ठंड का असर बच्चों और बूढ़ों पर अधिक देखा जा रहा है. इन लोगों को गर्म कपड़ों के अलावा आग का भी सहारा लेना पड़ रहा है. ठंड का असर फसलों पर भी पड़ रहा है जो पाले के कारण खराब हो रही है. कई जगहों पर वनस्पतियां दम तोड़ रही हैं. मध्य प्रदेश के मंदसौर में कड़ाके की सर्दी के कारण फसलें चौपट हो रही हैं और उनपर बर्फ की परत जम गई है. यहां जो फसलें खराब हुई हैं उनमें धनिया, गेहूं और अफीम प्रमुख हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments