Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTब्रेकिंग: नाबालिग ट्रेक्टर सबार ने दूधमुही बच्ची को कुचला

ब्रेकिंग: नाबालिग ट्रेक्टर सबार ने दूधमुही बच्ची को कुचला

mauutफर्रुखाबाद: शुक्रवार शाम को तेज रफ्तार ट्रेक्टर सबार ने मासूम बच्ची को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया | इसके साथ ही मासूम के बाबा के साथ अन्य लोग भी घायल हो गये| जिन्हें उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भेज दिया गया |

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गंगादरवाजा निवासी शिवम् कुशवाह के पिता रामोतार अपनी 6 माह की दूधमुंही बच्ची आराध्या को दुकान पर कुछ समान दिलाने के लिये ले जा रहे थे | तभी गंगा दरवाजा की तरफ से के नाबालिक ट्रेक्टर पर सबार होकर उधर से गुजरा तो उसने आराध्या को तेज से टक्कर मार दी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|

इसके साथ ही उसके बाबा रामोतार और सुनीता पुत्री सोनपाल बभी जख्मी हो गयी| उन्हें उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया| मौके पर पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments