Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन से गिरकर कटा लाइन मैंन

ट्रेन से गिरकर कटा लाइन मैंन

aaanand laen main dedफर्रुखाबाद: बीती रात कालिंद्री ट्रेन से घर जा रहे विधुत विभाग के लाइन मैंन की गिरकर मौत हो गयी| जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |

कोतवाली फ़तेहगढ के भोलेपुर निवासी आनंद किशोर सक्सेना जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज में बिधुत विभाग के लाइन मैंन के पद पर कार्यरत था| प्रतिदिन की भाती वह कालिंद्री ट्रेन से घर आ रहा था| कमालगंज स्टेशन पर वह अचानक रेलवे स्टेशन के यार्द्मे गिर गया| जिससे उसके दोनों पैर कट गये | यात्रियों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एमएसटी निकली| जिससे उसकी शिनाख्त लाइन मैंन के रूप में हुई| यात्रियों ने उसके बड़े भाई भाई ब्रजकिशोर को घटना की सूचना दी| इसी दौरान उसकी मौत हो गयी| बड़े भाई ब्रजकिशोर ने बताया कि मृतक के आठ वर्षीय पुत्री शिवानी और 4 वर्षीय बैष्णवी है| उसकी पत्नीज सुनीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना मिलने पर कायमगंज रेलवे स्टेशन चौकी इंचार्ज उमेश चन्द्र मौके पर पंहुचे| उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments