Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनन्हे बच्चे बने दबंग और सुपरमैंन

नन्हे बच्चे बने दबंग और सुपरमैंन

CPVNफर्रुखाबाद: नगर के आस पर के चार विधालयो के बच्चो ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया| जिसमे बच्चो ने दबंग और सुपरमैंन बन खूब ताली बटोरी|

कायमगंज रोड पर स्थित सीपी विधा निकेतन में आयोजित प्रतियोगिता में कई विधालयो के बच्चो ने हिस्सा लिया | जिसमे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने सभी का खूब मनोरंजन किया| जिसके बाद सभी को पुरुस्कार वितरण भी किया गया | आर्ट प्रतियोगिता में भी बच्चों ने भी प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया| इस दौरान मिथिलेश अग्रवाल आदि मौजूद रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments