Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगयालाल को दबंगो से जिंदा या मुर्दा नही छुड़ा पायी दो जिलो...

गयालाल को दबंगो से जिंदा या मुर्दा नही छुड़ा पायी दो जिलो की पुलिस

PULISफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडपुरा निवासी 60 वर्षीय गयालाल को दबंगो के चंगुल ने से जिन्दा या मुर्दा दो जिलो की पुलिस भी नही ला पायी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

कथित मृतक गयालाल के भतीजे बबलू पुत्र महेन्द्र ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा उनके चाचा गयालाल घर पर सभी के साथ बैठे थे तभी गाँव के ही दबंग बलवीर उर्फ़ कल्लू व उनके 10 साथी आ गये| उन्होंने गाली गलौज कर कहा कि 16 साल पूर्व मेरे भाई भतीजे की तुम लोगो ने हत्या कर दी थी| अब हम तुम्हे नही छोड़ेंगे| आरोपी गयालाल को घसीटने हुये ले गये और गंगा के किनारे नाव में बैठाकर उसकी हत्या कर दी और शव गायब कर दिया|
पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147,148,149,452,302,201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है| घटना की सूचना मिलने पर एसपी राजेश कृष्णा, एएसपी अशोक कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद राजेश पाण्डेय, थानाध्यक्ष जहानगंज प्रदीप यादव, कमालगंज अजय चौहान, जनपद हरदोई के अरबल थानाध्यक्ष भी फ़ोर्स के साथ मौके पर आये| उन्होंने कटरी क्षेत्र में कबिंग भी की| लेकिन गयालाल का कोई सुराग नही लगा| पुलिस तलाश में जुटी है|

देखे घटना का कारण: ठीक 16 साल पूर्व लिया खूनी बदला
ठीक आज से 16 साल पूर्व आरोपी बलवीर उर्फ कल्लू के भाई कश्मीर उनके पुत्र मुकेश, भाई मलखान व जसवीर दूध वाली गाड़ी से तारिक करने कचेहरी जा रहे थे| तभी खन्त्ता नाला के निकट उनकी गाडी से उतर कर बेहरहमी से हत्या कर दी गयी थी| जिसमे कुंडपुरा का वर्तमान प्रधान प्रमोद शुक्ला और गयालाल के अलावा 16 लोगो केव खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गे था| बीते कुछ दिनों पूर्व ही गयालाल और प्रमोद शुक्ला जेल के बाहर आये थे| तभी आरोपी ने घटना वाली तारिक पर ही घटना को बदला लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments