Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिक्षको ने माँगा उपार्जित अवकाश

शिक्षको ने माँगा उपार्जित अवकाश

tet 7फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेट कर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने ज्ञापन देकर शिक्षको को उपार्जित अवकाश देने की मांग की है| अवकाश देने में विभाग आनाकानी करता दिख रहा है| जिसको लेकर शिक्षको में रोष की लहर है|

संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा है कि शासन के निर्देश पर मई-जून में विधालय खोले गये थे जिसके फल स्वरूप अभी तक उपार्जित अवकाश प्रदान नही किया गया| शिक्षको का वकाया अवशेष वर्षो से भुगतान नही किया गया| खंड शिक्षा अधिकारीयो के द्वारा निरिक्षण के नाम पर शिक्षको का उत्पीडन किया जा रहा है| बिना जबाब-तलब के कोई कार्यवाही ना की जाये| शिक्षको को वेतन पर्ची और लेखा पर्ची उपलब्ध करायी जाये| फार्म नंबर 16 जल्द प्राप्त कराये जाये आदि मांगे रखी|

सुखदेव दीक्षित, पीआर सिंह कश्यप, नरेन्द्र पाल सिंह, राजेश कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments