Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: जिप सदस्य के पुत्र और प्रधान के पुत्र में जबाबी फायरिंग

ब्रेकिंग: जिप सदस्य के पुत्र और प्रधान के पुत्र में जबाबी फायरिंग

SCHINफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत के पुत्र सचिन और प्रधान बालकराम के पुत्र नेत्रपाल में जमकर जबाबी फायरिंग की गयी| गोली लगने से सचिन जख्मी भी हो गया|

विदित है कि बीते दिन पुलिस को प्रधान बालकराम के पौत्र कल्लू पुत्र आकाश ने तहरीर दी थी| जिसमे उन्होंने कहा था कि गाँव के राम सनेही की पुत्री का विवाह था| जिसमे कल्लू दावत खाने गया था| तभी वंहा जिला पंचायत सदस्य रमेश राजपूत के पुत्र सचिन, शिवम्, अंकित, राहुल व आलोक पुत्र राकेश ने उसके साथ जमकर लात घूंसों से पीट दिया| पुलिस को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया|

जिस कारण इस घटना को जन्म दिया| ,मंगलवार को दिनों तरफ के लोग एक बार फिर से आमने सामने आ गये | सचिन और नेत्रपाल के बीच कई राउंड फायरिंग हुई| घटना में रमेश राजपूत का पुत्र सचिन घायल हो गया| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| थानाध्यक्ष मोहित यादव के अनुसार तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments