Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीजेपी किराये के लोगो के साथ घेर रही थाने: हेमचंद्र वर्मा

बीजेपी किराये के लोगो के साथ घेर रही थाने: हेमचंद्र वर्मा

HEM CHNDR VRMAफर्रुखाबाद: प्रभारी मंत्री ने पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत के आवास पर कहा की जब से प्रदेश में सपा सरकार बनी है तब से विकास जमीन पर दिख रहा है | लेकिन बसपा की सरकार प्रदेश का बुरा हाल कर दिया था| अकेले बिजली विभाग पर 26 हजार करोड़ का घाटा चल रहा था| जिसे सपा सरकार ने पूरा कर प्रदेश में बिजली के हालत काफी ठीक कर दिये है| उन्होंने बीजेपी के द्वारा पूरे प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ चलाये जा रहे आन्दोलन के विषय में कहा कि बीजेपी के पास जन समर्थन ही नही है वह किराये के लोगो से थानों को घेरने का काम करा रही है |

मंत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में सपा सरकार बनी तभी सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश में खाध्य सुरक्षा कानून लागू कर दिया| वही जिन प्रदेशो में बीजेपी की सरकार है उन प्रदेशो में बीजेपी खाद्य सुरक्षा कानून लागू नही कर रही है| उन्होंने कहा कि राशन कार्ड फर्जी और गलत बने है उन समाप्त करने के लिये गाँवो के खुली बैठक कर लेखपाल और प्रधान के सामने समाप्त किये जाने की तैयारी है| उन्होंने कहा की जल्द ही राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर दिया जायेगा जिससे हकीकत सामने जायेगी|

उन्होंने कहा कि सपा का विकास कार्य प्रदेशो की जमी पर दिख रहा है| 11 सितम्बर से सीएम विकास रथ यात्रा निकाल रहे है| जो सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार जन-जन तक करेगा| मंत्री ने कहा कि जिला योजना की बैठक में कुछ जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियो पर आरोप लगाये है | उन अधिकारियो को चेतावनी देकर छोड़ा गया है| उन्होंने यह भी माना की जिले में एक मात्र लोहिया अस्पताल की दशा दयनीय है| उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में डाक्टरों की कमी है| इसे दूर करने के लिये सीएम अखिलेश यादव ने एमबीबीएस की सीटे बढ़ा दी है| जिससे आने समय में यह समस्या जल्द दूर होगी| उन्होंने डॉ० रामकृष्ण राजपूत का संग्रहालय भी देखा |

सपा नेताओ के कब्जे से जमीन छुडाने की मंत्री से गुहार

जिले के प्रभारी मंत्री हेमचन्द्र वर्मा पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत के घर पंहुचे| उसी समय सपा नेता एके राठौर के द्वारा अबैध रूप से कब्जा की गयी करोंडो की जमीन को छुडाने के लिये भूमि मालिको के पति यशवीर, जयवीर व शिवराम मंत्री के सामने पंहुच गये| उन्होंने अपनी जमीन को सपा नेताओ के कब्जे से छुडाने की गुहार लगायी| उन्होंने एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार पर आरोप लगाया कि इन्होने सपा नेताओ केसाथ मिल कर लाखो रुपये लिये और करोडो की जमीन का फर्जी बैनामा करा दिया| जिस पर मंत्री ने जाँच करा कार्यवाही करने के भरोसा दिया है|

सपा नेता एके राठौर ने बताया कि उन्होंने काले खां से जमीन ली है| जो वर्तमान में अपने को जमीन का मालिक बता रहे है वह पूर्व में काले खां से मुकदमा हार गये थे| जिसके बाद ही हमने जमीन खरीदी है| जमीन के सभी कागजात भी मेरे पास है| एसडीएम के द्वाराकिया गया स्टे भी हट गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments