Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचालक को गोली मार लूट कर लाया गया ट्रक पुलिस ने पकड़ा

चालक को गोली मार लूट कर लाया गया ट्रक पुलिस ने पकड़ा

raHUL TRAK CHOR copyफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना जहानगंज क्षेत्र में बहोरिकपुर के पुल के निकट पुलिस ने संदिग्ध होने पर ट्रक को रोंका| उसे चला रहे युवक से जब पुलिस ने पूंछतांछ कि तो उसने बताया कि उसने यह ट्रक चालक को गोली मारकर लूटा था| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|

पुलिस ने ट्रक चला रहे राहुल पुत्र मुन्नालाल निवासी नगलादेवी मैनपुरी से पूंछतांछ की तो उसने सारा मामला साफ कर दिया| राहुल ने बताया कि वह ट्रक चोरी करने का कार्य करता है| उसने फ़तेहपुर खागा के निकट ट्रक चालक अशोक कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी हारापुर जसराना एटा के गोली मार ट्रक को लूटा था| पुलिस ने घटना की सूचना सम्बंधित थाने में दी| सूचना मिलने पर खागा थाने के दरोगा राजेन्द्र पाण्डेय व ट्रक मालिक राधेश्याम निवासी महेन्द्रगढ़ हरियाणा थाना जहानगंज पंहुचे|
ट्रक मालिक राधेश्याम ने बताया कि ट्रक हरियाणा से परचून का सामान लाद कर कटक उड़ीसा ले जा रहा था| बीते 10 जुलाई को आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया| घटना के सम्बंध में खागा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है| घायल ट्रक चालक का अभी इलाज चल रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments