Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुराने विवाद में मारी थी दिनदहाड़े गोली,आधा दर्जन पर मुकदमा

पुराने विवाद में मारी थी दिनदहाड़े गोली,आधा दर्जन पर मुकदमा

GOLIफर्रुखाबाद: सोमबार को दिनदGOLI 23हाडे जिलाधिकारी गेट के ठीक सामने हमलावरों ने युवक जीतू यादव को गोली मारकर घायल कर दिया | घटना के पीछे पुराना विवाद बताया गया है| पुलिस ने तहरीर मिलने पर 6 आरोपियों क खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

बीते गुरुवार देर शाम कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी नरेंद्र उर्फ़ निंदर यादव मिलेट्री चौराहे पर पेट्रोल डलाने गये थे| तभी वंहा दबंगो ने उस पर मारपीट कर बाइक गिरा दी | दबंगो ने लात घूंसों से नरेन्द्र यादव की पिटाई कर दी थी| इस मामले में नरेन्द्र ने सिबिल लाइन निवासी मोनू यादव और उसके भाई सोनू यादव पुत्र प्रमोद यादव के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था| जिस बात से दोनों पक्षों में तनाव की स्थित थी|

जिस पर सोमबार को नरेंद्र उर्फ़ निंदर यादव के साथियों ने उसे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने घेरकर गोली मार दी| घायल के भाई सोनू यादव ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह अपने भाई मोनू यादव के साथ डेढ़ बजे कचेहरी जा रहा था| जैसे ही हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पंहुचे तभी हमे जोगेन्द्र व निंदर पुत्र जद्दू यादव, गौरव पुत्र अनिल यादव निवासी ग्वालटोली, प्रदीप पुत्र पुरनलाल यादव, शीलू व प्रभाव पुत्र प्रदीप यादव सिबिल लाइन व तीन अज्ञात लोगो ने घेर लिया|

सभी ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने लगे | जिससे मोनू के कमर में गोली लग गयी| गोली लगने के बाद हम लोग कचेहरी में भाग गये| कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments