Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़

मरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़

ROHIT MURAQRI ASPTAQLफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के नगला खैरबंद निवासी 22 वर्षीय रोहित उर्फ़ बंटू पुत्र रामनाथ की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी| वही अस्पताल संचालक ने युवक की मौत की सूचना भी पुलिस को नही दी|

मृतक के बड़े भाई विनोद ने बताया कि 2 जुलाई को रोहित का माँ कमला देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था | जिस पर उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली| गम्भीर हालत ने उसे आईटीआई स्थित मुरारी अस्पताल में भर्ती कराया | कुछ दिन तो इलाज ठीक चला लेकीन उसके बाद लापरवाही सामने आने लगी |

कई दिन तक चिकित्सक देखने नही आये| जिससे उसकी हालत बिगडती चली गयी| उसकी जाँच के नाम पर रुपये भी लिये लेकिन जाँच भी नही की गयी| सोमबार को उसकीमौत हो गयी | मजे की बात यह है कि अमानक तरीके से चल रहे अस्पताल में पुलिस के मामले के मरीज को भर्ती करने के बाद भी पुलिस को सूचना नही दी गयी|

अस्पताल के चिकित्सक डॉ० नरेश वर्मा ने बताया कि तीमारदारो का आरोप गलत है| मरीज 60 प्रतिशत से अधिक जला था| मरीज मेरा परिचित था इसी लिये पुलिस को सूचना नही दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments