Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमेजर की सेना पुलिस पर पड़ सकती भारी

मेजर की सेना पुलिस पर पड़ सकती भारी

bjp majarफर्रुखाबाद: बीजेपी नेता मेजर सुनील दत्त द्वीवेदी ने बैठक कर शहर कोतवाली को घेरने की योजना पर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया| सभी कार्यकर्ताओ को गली-गली व घर-घर से लोग लाने के निर्देश दिये गये|

नगर के सिकत्तरबाग स्थित डॉ० महिपाल सिंह के विधालय में आयोजित बैठक में मेजर सुनील दत्त ने कहा कि आने वाले चुनाव में सपा की सरकार को भाजपा कार्यकर्ता उत्तर-प्रदेश से उखाड़ फेंकेगे | इसके लिये कार्यकर्ता सेकटर व बूथ स्तर तक के लोग गली-गली से कार्यकर्ताओ को कोतवाली घेरने के लिये लेकर आये|

डॉ० महिपाल सिंह ने कहा 12 जुलाई को सभी एक बार फिर एकत्रित होकर रणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा| इस अवसर संचालन प्रवल त्रिपाठी ने किया और अध्यक्षता हिमांशु गुप्ता ने की| शिवांग रस्तोगी,रुपेश गुप्ता, संजू शर्मा, नरेन्द्र राठौर, गोपाल सारस्वत आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments