Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएमआईसी की जर्जर भवन को लेकर एबीवीपी का हल्लाबोल

एमआईसी की जर्जर भवन को लेकर एबीवीपी का हल्लाबोल

ABVP MIC: मौत के मुहाने पर खड़े नगर पालिका के विधालय के जर्जर भवन को बजट पास कर पुन: नया बनाने के लिये एबीवीपी ने नगर पालिका के खिलाफ कालेज गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है|

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक वाथम के नेतृत्व में एमआईसी के गेट पर घटना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है| विधार्थी परिषद ने नगर पालिका के खिलाफ तब तक मोर्चा खोले रहने के बात कही जब तक की उनकी मांगे पूरी नही हो जाती| संगठन ने मांग की है कि नगर पालिका की इस लापरवाही के खिलाफ विधार्थी परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया था| जिसमे 9 जुलाई को कार्य आरम्भ करने की मांग की गयी थी|

लेकिन पालिका अध्यक्ष छात्र हित में कुछ भी करना उचित नही समझी| जिसके चलते विधार्थी परिषद आन्दोलन शुरू कर दिया है| जिला संयोजक अभिषेक वाथम ने कहा कि जब तक एमआईसी की दुर्दशा इस हद तक है कि वह किसी समय तक गिर सकता है| जिससे शिक्षको और छात्रों की जान का खतरा बना हुआ है| विधालय में ना पुस्तकालय में ना पुस्तके है और न ही प्रयोगशाला में कोई उपकरण जिससे छात्रों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है|

नगर मंत्री रजत कटियार ने कहा कि विधालय में छात्रों के खेलकूद के मैदान की उचित व्यवस्था नही है| विधालय में ठंडे पानी की मशीन भी नही लगायी गयी जबकि कई जगह पर मशीने लगी है| रजत ने बताया कि मंगलवार को और क्रमिक अनशन चलेगा और बुधवार से यह बृहद रूप ले लेगा| प्रदेश कार्यकारणी के रानू दीक्षित ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर पालिका ईओ ने सपा जिलाध्यक्ष और अन्य अधिकारियो के सामने यह कहा था कि जून के महीने पर कार्य शुरू करा दिया जायेगा| लेकिन ईओ और पालिका अध्यक्ष ने उन सभी को भी धोखा दिया|

इस दौरान रोहित दीक्षित, दिलीप भारद्वाज, अमित कुमार, शेर सिंह, मनोज कुमार, आकाश वाजपेयी, ईशपाल, विशाल शुक्ला, हर्षित शुक्ला, कृष्ण मुरारी, अनुज प्रताप, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments