Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसांसद ने मंडी सचिव के कार्यालय में ताला डाल किया प्रदर्शन

सांसद ने मंडी सचिव के कार्यालय में ताला डाल किया प्रदर्शन

sansdफर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत ने मंडी सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया| सोमबार को सुबह उन्होंने सातनपुर पंहुचकर सचिव के कार्यालय में ताल डाल कर धरना प्रदर्शन किया| उन्होंने मंडी सचिव पर किसानो का उत्पीडन करने का आरोप लगाया|

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घुमईया रसूलपुर निवासी बहादूर सिंह पुत्र वेदराम राजपूत व दशरथ सिंह पुत्र गंगा राम ने सांसद मुकेश राजपूत ने मंदी सचिव की शिकायत की| किसानो ने कहा कि बीते तीन दिन पूर्व सेन्ट्रल जेल चौराहे पर सुबह 4:30 बजे मुंगफली से भरा ट्रेक्टर पकड़ लिया| सचिव के कर्मचारीयो ने दो ट्रेक्टर के दस-दस हजार रुपये मांगे|

जब किसानो ने देने से मना किया तो उनके ट्रेक्टर मंडी में खड़े करा लिये| मामले के लिये किसानो ने सांसद को अवगत कराया| सांसद ने अधिकारीओ से इस सम्बन्ध में कहा लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| जिससे आक्रोशित सांसद मुकेश राजपूत अपने समर्थको के साथ सचिव के कार्यालय आ गये| लेकिन वह मौके पर मौजूद नही थे| जिस पर मौके अपर मौजूद मंडी सहायक महेश चन्द्र वर्मा ने उन्हें बताया कि सचिव सैफई गये है| जिसके बाद सांसद ने कार्यालय के मेंन गेट पर ताला लगा दिया और बाहर घरने पर बैठ गये|

उन्होंने घटना के सम्बंध में जिलाधिकारी कर्णसिंह चौहान से बात कर किसान की भी बात करायी| कुछ देर के बाद सिटी मजिस्ट्रेट शिवबहादुर पटेल आ गये | उन्होंने मौके पर ही कागजात मंगाकर ट्रेक्टरो के छोंडने की अनुमति दी| तब जाकर धरना समाप्त हुआ| इस दौरान जिलामहामंत्री विमल कटियार, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, सर्वेश अम्बेडकर, हिमांशु गुप्ता , रामवीर शुक्ला , लज्जाराम वर्मा, नीरज राजपूत आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments