Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEथाने का फोन खराब नही तो पकड़ सकते थे लुटेरे

थाने का फोन खराब नही तो पकड़ सकते थे लुटेरे

arunaa deviफर्रुखाबाद:(कमालगंज) कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम अमानाबाद निवासी अरुणा देवी पत्नी लालाराम के पीछे से आये बाइक सबार ने उनके कुंडल नोच लिये | मामले की सूचना पुलिस को दी गयी|

अरुणा देवी अपनी अपने पति और पुत्र राजकुमार के साथ बाइक से अपनी बहन के घर अल्लाहगंज से वापस आ रही थी | बाइक उसका पुत्र राजकुमार चला रहा था | तभी कोतवाली फतेहगढ़ के पकरागाँव के निकट पीछे से आये बाइक सबार लुटेरो ने महिला के कुंडल नोच लिये| लुटेरे कमालगंज थाने की तरफ भाग गये| घटना की सूचना कमालगंज थाने में देने के लिये राजकुमार ने बेसिक टेलीफोन पर सम्पर्क करना चाहा लेकिन फोन नही लगा|

जिसके बाद वह खुद घटना की सूचना देने थाने पंहुचा तो पता चला थाने का फोन ही खराब है | सूचना पर कमालगंज थाने की पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन घटना स्थल कोतवाली फ़तेहगढ़ का होने के कारण उन्होंने याकूतगंज चौकी इंचार्ज को फोन कर दिया| कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments