Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशिक्षक ने व्यापारी पर फायर झोंका

शिक्षक ने व्यापारी पर फायर झोंका

goliफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के आवास विकास निवासी व्यापारी अमित पाण्डेय को बीती रात चेकअप कराकर एम्बुलेंस से लौटने के दौरान मोहल्ले के ही शिक्षक ने लोगी चला दी| जिससे वह बाल-बाल बच गये| पुलिस ने उनका लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है|

कोतवाली में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में अमित ने कहा है कि वह अपना चेकअप कराकर कानपुर से एम्बुलेंस से लौट रहा था| तभी लोहिया अस्पताल इमरजेंसी वाले गेट के सामने साई अस्पताल वाली गयी के पास मोहल्ले के ही शिक्षक डब्बू अग्निहोत्री व उनके तीन अज्ञात साथियों ने उसे घेर लिया| उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी | तभी अचानक आरोपी शिक्षक डब्बू ने उसके ऊपर फायर कर दिया| जिससे वह बाल-बाल बच गये|

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने व्यापारी अमित पाण्डेय का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद आरोपी शिक्षक व उनके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया है| पुलिस जाँच में जुटी है| कोतवाल डीके शर्मा ने बताया की जाँच की जा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments