Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदोगुने नोट करने वाले ठग पुलिस शिकंजे में

दोगुने नोट करने वाले ठग पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने दूने नोट करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है|

घटियाघाट चौकी प्रभारी एसके यादव ने बताया कि थाना मऊदरवाजा के ग्राम नीवलपुर निवासी ग्रीश जोशी, सुनील तथा भोलेपुर निवासी विमल को गिरफ्तार कर लिया|

यह लोग घटियाघाट निवासी जसपाल सिंह को दूने नोट करने के नाम पर ठगने का प्रयास कर रहे थे| उन्होंने बताया कि यह ठग असली नोट को नकली बताकर यह कहकर देते थे कि चलाकर देख लो और बाद में ठगी करते समय कागज़ की गाडी में ऊपर व नीचे असली नोट लगाते हैं| इन लोगों ने घटियाघाट निवासी जसपाल को ठगने का प्रयास किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments