Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबिजली ना आने से बेहाल नागरिको ने दिखाई गर्मी

बिजली ना आने से बेहाल नागरिको ने दिखाई गर्मी

jaamफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर तीन दिन से बिजली ना आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया| तकरीबन दो घंटे के प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चे जाम में फंसे रहे| जिसके बाद नया ट्रांसफार्मर आने पर ही लोगो ने जाम खोला|

क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रा कलोनी और राजा नगला में बीते तीन दिन से बिजली गुल है| जिसके चलते नागरिको ने बिजली अधिकार्रियो से बात की लेकिन कोई हल नही निकला| जिससे आक्रोशित दोनों मोहल्लो के नागरिको ने मोहल्ले के सामने फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर सड़क पर मेजे आदि डालकर जाम लगा दिया| घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल रजनेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उन्होंने आक्रोशित नागरिको से बात की|

लेकिन नागरिक बिना ट्रांसफार्मर आये मौके से हटने को तैयार नही थे| कुछ समय के बाद सीओ सिटी लेखराज सिंह भी मौके पर आ गये| उन्होंने नागरिको को समझाने का प्रयास किया| ना मानने पर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियो से वार्ता की| जिसके कुछ देर बाद ही ट्रांसफर्मर मौके पर आ गया| तब जाकर नागरिको ने जाम खोल दिया|

इस दौरान रमेश, बंटू, रिक्की, वीरेन्द्र उर्फ़ चौधरी, मोनू, रीतेश, संदीप आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments