Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली घेरने के लिये मेजर ने बनायी रणनीति

कोतवाली घेरने के लिये मेजर ने बनायी रणनीति

bjp mejar shvang, prvalफर्रुखाबाद: आने वाले 13 जुलाई को बीजेपी शहर कोतवाली का घेराब करने जा रही है| इस कार्यक्रम का प्रभारी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को बनाया गया है| जिसको लेकर मेजर ने अपने आवास पर रणनीति बनायी|

मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने आवास पर बुलाई बैठक में आने वाले 13 जुलाई को शहर कोतवाली का घेराव करने की योजना की रणनीति तैयार की गयी| मेजर ने कहा कि सपा सरकार में आम जनता पूरी तरह से सपा और उनकी कानून व्यवस्था से परेशान हो गयी है| इसका जबाब वह आने वाले 2017 में दे देगी| उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों से कहा की सत्ता के खिलाफ इस लड़ाई को और तेज करना होगा| उन्होंने बताया कि आने वाले 11 जुलाई को बूथ लेबल के पदाधिकारियों की बैठक भी बुला कर रणनीति को और साझा किया जायेगा|

इस दौरान शिवांग रस्तोगी, प्रवल त्रिपाठी , हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments