Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEनकब लगाकर भागे बंदियों के परिजनों को पुलिस ने उठाया

नकब लगाकर भागे बंदियों के परिजनों को पुलिस ने उठाया

bhimaa,sni , vinod , chorफर्रुखाबाद: बीते दिन सेशन हवालात के पीछे नकब लगाकर भागे बंदियों के परिजनों को पुलिस ने उठाकर पूंछताछ शूरू कर दी गयी है| पुलिस 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नही लगा सकी|

बीते दिन ही शहर कोतवाली पुलिस ने बढ़पुर निवासी फरार बंदी आन्नद कुमार शर्मा पिता जय हिन्द व मोहल्ला नरकसा निवासी विनोद के पिता श्रीकृष्ण को पुलिस ने उठाया था| जिनसे पुलिस जानकारी करने का प्रयास कर रही है| शनिवार को पुलिस ने पुन: शातिर भीमा के छोटे भाई नीरज व फरार बंदी विनोद के भाई भाई शेरू उसकी पत्नी सोनी बहन रूपा को उठा लिया| अपराधी विनोद की बहन रूपा और भाभी सोनी को महिला थाने भेज दिया| जबकि अन्य से शहर कोतवाली पुलिस पूंछताछ कर रही है|

एसपी राजेश कृष्णा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिये टीमें गठित की गयी है| जल्द आरोपियों की तलाश की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments