Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: सेशन हवालात से नकब लगाकर आधा दर्जन कैदी फरार

ब्रेकिंग: सेशन हवालात से नकब लगाकर आधा दर्जन कैदी फरार

bhimaa,sni , vinod , chornkb lgakr chorफर्रुखाबाद: फ़तेहगढ़ न्यायालय की हवालात से शुक्रवार को दोपहर बाद आधा दर्जन शातिर हवालात में नकब लगाकर फरार हो गये| पुलिस हाथ पैर पटकती रह गयी| पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये|

न्यायालय में पेशी पर लाये गये शातिर कैदियों को हवालात में बंद कर दिया गया| इसी बीच कैदियों ने आपस में योजना बनायी| जिसके बाद उन्होंने अदालत की हवालात में हो नकब लगा दिया| जिसके बाद हवालात में बंद रवि उर्फ़ अभय प्रताप पुत्र रामनिवास, विनोद पुत्र श्री कृष्ण, शनि कठेरिया, बबलू पुत्र विनोद, नीरज पुत्र रामदास, आंनद शर्मा पुत्र जय किशन, भीमा उर्फ़ कप्तान पुत्र शिवराम हवालात से एक साथ फरार हो गये|

उनके जाने के बाद पुलिस को भनक लगी तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी| पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज की| सूचना मिलने पर एसपी राजेश कृष्णा, एएसपी अशोक कुमार आदि मौके पर आ गये | पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की| जिसमे से एक आरोपी रवि पुत्र रामनिवास को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबोच लिया| जबकि अन्य 6 गायब हो गये|

पुलिस को मौके पर एक लोहे का एंगल मिला जिससे उन्होंने दीवार में नकब लगाया|| एसपी राजेश कृष्णा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा| उनकी तलाश में दबिश भी दी जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments