Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंभल का अफसर करता था चोरी के ट्रेक्टरो की सप्लाई

संभल का अफसर करता था चोरी के ट्रेक्टरो की सप्लाई

VAHID TREKTRफर्रुखाबाद: कंपिल पुलिस ने ट्रेक्टर व अन्य वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है | पुलिस ने दो ट्रेक्टरों सहित एक लुटेरे को दबोच भी लिया| जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा|

एसपी राजेश कृष्णा ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पुलिस ने चोरी के दो ट्रेक्टर सहित एक आरोपी कस्बा मांझगाँव के निवासी वासिद को दबोच लिया| उन्होंने बताया कि कंपिल एसओ सुशील कुमार को सूचना मिली की कटिया नहर के पास चोरी के ट्रेक्टर बेंचने के लिये लाये जा रहे है| जिस पर एसओ ने घेराबंदी कर दी | पुलिस देख एक आरोपी जनपद महोबा थाना चरखारी सूपा निवासी नीरज कान्त शुक्ला मौके से ट्रेक्टर छोड़ भाग गया|

पुलिस ने आरोपी वाहिद को दबोच लिया| आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के के ट्रेक्टर संभल से लेकर आते थे| संभल का वाहन चोर साजिद उर्फ़ अफसर चोरी के ट्रेक्टर की सप्लाई करता था| पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया ट्रेक्टर बाँदा जनपद के बिरवा पथराई निवासी राजेन्द्र तिवारी का है| इस मौके पर एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी लेखराज सिंह भी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments