Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमिशन इंद्रधनुष के तहत रैली निकाल किया जागरूक

मिशन इंद्रधनुष के तहत रैली निकाल किया जागरूक

bsaफर्रुखाबाद: जिले में मिशन इंद्र धनुष के प्रति जागरूकता लाने के लिये परिषदीय विधालयो के बच्चों की रैली निकाल कर जागरूक किया गया अधिकारियो ने सभी को सम्बोधित भी किया| लेकिन रैली के बाद विधालयो से आये मासूमो को दो घूंट पानी तक नसीब नही हुआ| जबकि अधिकारीयों के लिये विभिन्य तरीके के नास्ते की व्यवस्था की गयी|

बुधवार को सुबह 8 बजे नगर के टाउन हाल पर पंहुचे जिलाधिकारी कर्णसिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| जिसके बाद बीएसए संदीप चौधरी, सीएमओ राकेश कुमार और नगर मजिस्ट्रेट शिव बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुराने कोटा पर्चा स्थित विधालय पंहुची| जंहा सीएमओ ने विभिन्य तरीके से आगंतुकों से कहा शुद्ध पानी पिये,खुले में शौच ना जाये | उन्होंने कहा की पोलियो, खसरा, टीटी आदि बीमारियों से लड़ने की तैयारी मिशन इन्द्रधनुष के तहत की है इस मामले में आम जनता का सहयोग आवश्यक है| बीएसए संदीप चौधरी ने भी लोगो को बीमारियों से लड़ने को जागरूक किया| कार्यक्रम के बाद रैली में शामिल मासूमो छात्र-छात्राओ को एक बूंद पानी भी नसीब नही हुआ| जबकि बाद मे स्वास्थ्य विभाग ने रैली में आये अधिकारियो के लिये लजीज नाश्ते का प्रबंध किया|

इस दौरान तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी, जिला विधालय निरीक्षक कमलेश बाबू, एनएसए बागिश गोयल, खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदबाद सुमित वर्मा, सीओ सिटी लेखराज सिंह, प्रभारी सीएमएस बीबी पुष्कर, शैक्षिक महा संघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, नरेन्द्र पाल सिंह, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments