Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमौधा में दिखा बीजेपी नेताओ का जमाबड़ा

मौधा में दिखा बीजेपी नेताओ का जमाबड़ा

abhy singh bjpफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) क्षेत्र के ठाकुर बाहुल्य गाँव मौधा में मंगलवार को बीजेपी के नेताओ का एक हुजूम नजर आया| गाँव में स्थित शहीद स्मारक के वार्षिक उत्सव में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी|

कार्यक्रम में पंहुचे मुख्यअतिथि शिव प्रताप शुक्ला (सांसद) और प्रदेश महामंत्री व गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह ने अन्य नेताओ के साथ शहीद स्मारक पर भी पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को नमन किया | इसके साथ ही साथ पूर्व सैनिको उनकी पत्नियों क भी सम्मानित किया गया| नेताओ ने कार्यक्रम संयोजक अभय सिंह (जन सेवक) की सफल कार्यक्रम कराने के लिये सराहना की| मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के प्रचार रथ का फीता काट और नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया| पंकज सिंह ने पांचाल घाट पर स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| चेयरमैंन शमसाबाद विजय गुप्ता ने भी शिव प्रताप शुक्ला व पंकज सिंह का माल्यार्पण किया|

संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भाजपा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी ने विजय सोमबंशी व अन्य समर्थको के साथ जनपद की सीमा पर स्वागत किया| इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के प्रचार रथ का फीता काट और नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया| पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला महामंत्री विमल कटियार, गुंजन अग्निहोत्री, शिवम दुबे आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments