Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरिश्वत खोर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

रिश्वत खोर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

dm thsilफर्रुखाबाद(राजेपुर) तहसील अमृतपुर में पंहुचे जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान और एसपी राजेश कृष्णा ने तहसील दिवस में पंहुच कर जनता की फरियाद सूनी| उन्होंने इसके साथ ही साथ शिकायत मिलने पर रिश्वत खोर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश एसडीएम को दिये|

तहसील दिवस में पंहुचे फरियादियो को पहली बार डीएम की सक्रियता के चलते कुर्सी नसीब हुई| फरियादी अपनी बारी का इंतजार करने के लिये खड़े नही रहे वल्कि कुर्सी पर आराम से बैठक नम्बर आने का इंतजार करते दिखे जैनापुर निवासी मुन्नी देवी ने पूर्व प्रधान के द्वारा अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत की| गंगा देवी पत्नी संतराम ने चक पैंमाइश कराने की शिकायत की| प्रमोद पुत्र राम चन्द्र निवासी लोंन का पैसा चुकता करने के बाद भी जमीन पर कब्जा करने के सम्बन्ध में शिकायत की| काली चरन पुत्र मुंशीलाल निवासी पट्टी भरखा ने शिकायत कर विरासत दर्ज कराने के सम्बन्ध में गुहार लगायी| वही राकेश सिंह निवासी अमृतपुर ने गाँव का तालाब पुन: बनबाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया

इसके साथ ही साथ पिथनापुर निवासी गया प्रसाद ने लेखपाल राजेश की शिकायत की| जिसमे उसने कहा कि लेखपाल ने उनसे 1000 हजार रुपये लिये थे लेकिन उसके बाद भी पैमाइश नही करायी गयी| जिस पर खफा डीएम ने लेखपाल राजेश के खिलाफ कार्यवाही के लिये एसडीएम अमृतपुर हरीराम यादव को निर्देश दिये|
इस दौरान तहसीलदार शेखआलम, थानाध्यक्ष राजेपुर मोहित यादव, थानाध्यक्ष अमृतपुर शैलेन्द्र मिश्रा, सीओ सिटी लेखराज सिंह आदि मौजूद रहे|
कोटेदार के राशन ना बांटने की शिकायत
तहसील दिवस से निकलकर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विधालय भाऊपुर का निरीक्षण किया| जंहा कोटेदार की शिकायत करते हुये ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार राशन नही बाँट रहा| डीएम ने गाँव में विकलांग पेंशन, समाजवादी पेंशन आदि को भीचेक किया| विधालय में बच्चो से भोजन के विषय में भी जानकारी ली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments