Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबदमाशो ने मारपीट कर ट्रेक्टर लूटा

बदमाशो ने मारपीट कर ट्रेक्टर लूटा

BDMASH1फर्रुखाबाद: (शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम परमनगर निवासी मंजेश यादव को बीती रात बदमाशो में मारपीट कर बाँधकर खड्ड में डाल दिया| बदमाश फायर करते हुये उसका ट्रेक्टर लूट ले गये|

मंजेश बीती रात अपने खेत में ट्रेक्टर से जुताई कर रहा था| तभी वंहा चार बदमाश आ गये उन्होंने अपने हथियारों से उसे जान से मारने की धमकी देकर गमछे से उसके हाथ व पैर बांध दिये और उसे पास में ही एक खड्ड में फेंक दिया| और बदमाश फायर करते हुये ट्रेक्टर लूट के भाग गये| मंजेश ने जैसे-तैसे अपने हाथ-पैर खोले और खड्ड से निकल कर पास में ही के नलकूप पर बैठे ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी| जिसके बाद परिजनों को सूचना मिलने के बाद वह भी मौके पर आ गये|

घटना की सूचना मिलने के साथ थानाध्यक्ष शमसाबाद ललितेश त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र में नाके बंदी करा दी| परिजनों को बदमाश मेरापुर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर के पास बदमाश दिखे तो परिजनों ने फायरिंग शुरू कर दी| अपने आप को चंगुल में फंसता देख बदमाश ट्रेक्टर छोड़ कर भाग गये| पुलिस ने ट्रेक्टर परिजनों के सुपुर्द कर दिया| पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments