Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएमआईसी का भवन निर्माण ना होने से विधार्थी परिषद फिर आक्रोशित

एमआईसी का भवन निर्माण ना होने से विधार्थी परिषद फिर आक्रोशित

abhieshk tivarimic4फर्रुखाबाद : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने एमआईसी कालेज का भवन निर्माण शुरू ना कराने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है | संगठन ने बैठक कर आन्दोलन की रणनीति बनायी|

बढ़पुर स्थित एक होटल में आयोजित हुई बैठक में एमआईसी की दुर्दशा को लेकर चर्चा हुई| जिसमे सोमबार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बस्तु स्थित से अवगत कराने की रणनीति बनायी गयी | जिला संयोजक अभिषेक वाथम ने कहा कि यह छात्रों के जीवन से खिलबाड है| नगर पालिका का यह रवैया ठीक नही है| इसका कड़ा विरोध किया जायेगा|

इसके साथ ही भारतीय विधार्थी परिषद के 68 वां स्थापना दिवस 9 जुलाई को मनाया जायेगा| इस सम्बंध पूरे जिले में रणनीति बनायी जायेगी| आठ जुलाई को फतेहगढ़ में स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा| सदस्यता प्रमुख कृष्ण मुरारी को सह जिला सदस्यता प्रमुख बनाया| सह जिला सदस्यता प्रमुख आकाश वाजपेयी को बनाया| नगर सदस्यता प्रमुख रोहित दीक्षित व फतेहगढ़ नगर रूद्र प्रताप सिंह व शमसाबाद नगर भारत सिंह तोमर को बनाया गया है|

ईशपाल, शेर सिंह, कुंबर पाल सिंह, सुन्दरम पाण्डेय, मनोज कुमार, गौरव वर्मा, संजय सिंह, आकाश वाजपेयी , नरेन्द्र सिंह , आकाश वाजपेयी, रोहित दीक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments