ढाका हमला: IS ने जारी किए 5 आतंकियों की तस्वीरें और नाम, सरकार का इनकार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE राष्ट्रीय

ISIS1121ढाका: ढाका के रेस्त्रां में खून की होली खेलने वाले आतंकियों की फोटो ISIS ने जारी की है। ISIS ने 5 आतंकियों के फोटे और नाम जारी किए हैं। इनके नाम हैं- अबू उमर, अबू सलमा, अबू रहीम, अबू मुस्लिम और अबू मुहारिब अल बंगाली।

तस्वीरों में ये सभी माथे पर साफा बांधें हुए हैं और हाथों में हथियार हैं। सबके चेहरों पर मुस्कुराहट नजर आ रही है। सबके नाम में अबू लगा है जिससे पता चलता है कि ये नाम इनको आईएस ने ही दिए हैं|ढाका के रेस्त्रां में खून की होली खेलने वाले आतंकियों की फोटो ISIS ने जारी की है। ISIS ने 5 आतंकियों के फोटो और नाम जारी किए हैं।

वहीं ISIS के दावों को बांग्लादेश सरकार ने खारिज कर दिया है। ISIS ने आज पांच आतंकियों के फोटोग्राफ्स और नाम जारी कर एक बार फिर हमलों की जिम्मेदारी ली, लेकिन बांग्लादेश सरकार ने कहा कि आतंकियों का ISIS से कोई रिश्ता नहीं था, वो देश के आतंकी संगठन के लोग थे। बांग्लादेश के एक वरिष्ठ मंत्री ने आज कहा कि ढाका में एक रेस्तरां में 20 बंधकों को मौत के घाट उतारने वाले जिहादी बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े थे, न कि इस्लामिक स्टेट समूह से । बांग्लादेश में एक दशक से अधिक समय पहले प्रतिबंधित किए गए एक समूह का जिक्र करते हुए गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने कहा कि वे जमीयतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य हैं, उनका इस्लामिक स्टेट से कोई संबंध नहीं है।

सरकार का दावा है कि इस हमले में जिंदा गिरफ्तार किए गए आतंकी ने पूछताछ में बताया कि सभी आतंकी काफी पढ़े लिखे थे और अमीर घरानों से आते थे। इन सभी की उम्र 20 से 21 साल के बीच थी| बता दें कि ये आतंकी ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाते हुए रेस्त्रां में घुसे और करीब 40 लोगों को बंधक बना लिया। आतंकियों ने बंधकों से कुरान की आयतें सुनाने को कहा। जिन्होंने आयतें सुनाईं उन्हें छोड़ दिया लेकिन बाकी लोगों को धारदार हथियारों से मार डाला। मारे गए सभी लोग विदेशी थे और इनमें से ज्यादातर इटली और जापान के थे।