Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवित्त मंत्री की घटी, तो पीएम मोदी की संपत्ति बढ़ी

वित्त मंत्री की घटी, तो पीएम मोदी की संपत्ति बढ़ी

modi12नई दिल्ली:केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की संपत्ति वित्त वर्ष 2015-16 में 6.02 करोड़ रुपए घट गई है। जेटली की संपत्ति 8.9 फीसदी घटकर 60.99 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में यह 67.01 करोड़ रुपए थी। प्रधानमंत्री की वेबसाइट के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेटली की संपत्ति और देनदारियां सबसे ज्यादा मानी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संपत्ति वित्त वर्ष 2014-15 में 1.41 करोड़ रुपए घोषित की है, जो वित्त वर्ष 2013-14 के 1.26 करोड़ रुपए से 15 लाख रुपये अधिक है।

मोदी की संपत्ति में उनकी गांधीनगर की संपत्ति शामिल है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए है। हालांकि वित्तमंत्री की संपत्तियों-आवासीय और वाणिज्यिक का बाजार मूल्य दोनों वित्त वर्ष में समान रहा है, लेकिन उनके बैंक बैलेंस, नकदी और वाहनों में कमी आई है। वित्त वर्ष 2015-16 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति बढ़ी है तो वित्त मंत्री अरुण जेटली की संपत्ति घटी है। पूरी संपत्ति जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर…।

आंकड़ों के अनुसार चार बचत खातों (तीन एचडीएफसी बैंक में और एक भारतीय स्टेट बैंक में) में जेटली का बैंक बैलेंस वित्त वर्ष 2016 में घटकर एक करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2015 में 3.52 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन दोनों वित्त वर्षों में वित्तमंत्री ने एमप्रो ऑयल में नौ करोड़ रुपए और डीसीएम श्रीराम कंसोलिडेटेड में आठ करोड़ रुपए कंपनी डिपॉजिट किया है।रिकार्ड के मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 में दो करोड़ रुपये के निवेश के अलावा वित्तमंत्री ने कोई नया निवेश नहीं किया है। आंकड़ों के मुताबिक जेटली के पास वित्त वर्ष 2016 में 65.29 लाख रुपए नकदी थी, जबकि वित्त वर्ष 2015 में 95.30 लाख रुपए नकदी थी। उनके पब्लिक प्रोविडेंड फंड (पीपीएफ) में वित्त वर्ष 2015 में 22.18 लाख रुपए की राशि थी, जो बढ़कर 25.69 लाख रुपए हो गई है।

वित्तमंत्री की चल संपत्तियों की कीमत वित्त वर्ष 2016 में 9.34 करोड़ रुपए है, जबकि वित्त वर्ष 2015 में यह 9.10 करोड़ रुपए थी। वित्तमंत्री चार कारों के मालिक हैं, जिनमें दो मर्सिडीज, एक होंडा अकार्ड और एक टोयोटा फार्चूनर है। इनकी कुल कीमत वित्त वर्ष 2016 में 1.93 करोड़ रुपए है, जबकि वित्त वर्ष 2015 में इन गाड़ियों के अलावा उनके पास एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी थी, जिसकी कीमत 86 लाख रुपए थी।

वित्तमंत्री के पास 5.6 किलोग्राम सोने के जेवर हैं, जिनकी कीमत वित्त 2016 में 1.35 करोड़ रुपए है। वित्त वर्ष 2015 में इन्हीं गहनों की कीमत 1.25 करोड़ रुपए थी। उनके पास 15 किलोग्राम चांदी है, जिसकी कीमत वित्त वर्ष 2016 में 5.54 लाख रुपए है, जबकि इनकी कीमत वित्त वर्ष 2015 में 5.67 लाख रुपये थी। उनके पास जो हीरे हैं, उसकी कीमत पिछले तीन वित्त वर्षो से 45 लाख रुपये बरकरार है। आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तमंत्री के पास छह घर हैं, जो संयुक्त रूप से उनकी पत्नी के नाम पर है। ये घर दिल्ली, हरियाणा के गुड़गांव और पंजाब के अमृतसर और गुजरात के गांधीनगर में हैं। उनके पास कई शहरों में जमीन और व्यावसायिक संपत्तियां भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments