Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकायमगंज-कंपिल क्षेत्र के तीन घरो में 13 लाख की चोरी

कायमगंज-कंपिल क्षेत्र के तीन घरो में 13 लाख की चोरी

CHROICHOPRI 123फर्रुखाबाद:(कायमगंज/कंपिल) कायमगंज और कंपिल क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर और दारापुर में तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं में 13 लाख के नकदी जेबर चोरी कर लिये गये| पुलिस जांच कर कार्यवही की बात कह रही है|

कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी सत्यप्रकाश दुबे शुक्रवार को अपनी पत्नी भारती और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के आँगन में सो रहे थे| तभी देर रात चोर छत से घर में आ गये और भारती की तकिया के नीचे से चाँबी निकाल कर कमरे का ताला खोलकर सेफ में रखे 25 हजार नकदी सहित तकरीबन 10 लाख जेबरात चोरी कर लिये| सुबह सत्यप्रकाश को घटना की जानकारी होने पर थाने के एचसीपी उदयनारायण शुक्ला मौके पर पंहुचे| थानाध्यक्ष सुनील ने बताया कि घटना के सम्बंध में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अल्हापुर निवासी जगवीर के घर बीती रात चोर दीवार के सहारे घुस गये| उन्होंने कमरे के बक्से का ताला तोड़कर 32 हजार रुपये और जेबरात चोरी कर लिय| चोरो ने खाली बक्सा, प्रेशर कुकर, आदि खेत में फेंक दिया| इसी गाँव के अख्तर के घर भी चोरो ने 10 हजार रुपये के साथ ही साथ जेवरात चोरी का लिये| कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि जाँच कर कार्यवाही की जायेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments