Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSत्रिपाठी को स्वाट टीम का चार्ज मिला

त्रिपाठी को स्वाट टीम का चार्ज मिला

rajehsssiफर्रुखाबाद: वर्तमान में कादरी गेट चौकी के इंचार्ज एमके त्रिपाठी को एसपी वे स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है| जबकि स्वाट टीम का चार्ज देख रहे दरोगा यतेन्द्र यादव को मेरठ जोंन के लिये रवानगी कर दी गयी है|

एसपी राजेश कृष्णा ने बीती रात दरोगा महेन्द्र कुमार त्रिपाठी को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है| जबकि सर्विलांस प्रभारी कुलदीप दीक्षित को थाना मऊदरवाजा के बजरिया चौकी का इंचार्ज बनाया गया है| वही घुमना चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार को कादरी गेट चौकी का चार्ज दिया गया है| रिट सेल के प्रभारी आरके शर्मा को की तिकोना चौकी पर तैनाती दी है| वही लापरवाह दरोगा जगमोहन भदौरिया का लापरवाही के चलते बीते दिनों शहर कोतवाली में तबादला कर दिया गया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments