Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: रोडबेज और डग्गामार बस कर्मियों में गालीगलौज, लगा जाम

ब्रेकिंग: रोडबेज और डग्गामार बस कर्मियों में गालीगलौज, लगा जाम

JAM 23फर्रुखाबाद : डग्गामार बसों की मनमानी से परेशान रोडवेज बस कर्मियों ने बस अड्डे के निकट बसे खड़ी कर जाम लगा दिया| तकरीबन आधा घंटे तक लगे जाम के बाद पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुला दिया|

रोडवेज बस कर्मी जडैल सिंह के नेतृत्व में बस अड्डे के सामने बसे सड़क पर खड़ी करकर जाम लगा दिया | उनका आरोप था की निजी बसों के कर्मी सड़क किनारे पुलिस के संरक्षण में काउन्टर लगाकर टिकट बेंचते है| जिससे अव्यवस्था होती है| जाम लगने की सूचना मिलने पर दरोगा दिनेश मौके पर पंहुचे| पुलिस ने यह कहकर जाम खुला दिया की कल से काउन्टर नही लगेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments