Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी का आपरेशन जरारी: तीन वर्ष में दो गुने हो गये मतदाता

बीजेपी का आपरेशन जरारी: तीन वर्ष में दो गुने हो गये मतदाता

BJP NAGENDRफर्रुखाबाद: भाजपा नेताओ ने जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी में फर्जी बनाये गये मतदाताओ का पर्दाफाश किया है | बीजेपी ने जो आंकड़े उपलब्ध कराये है उनके अनुसार जरारी की कुल आबादी का 82.64 मतदाता है| बीजेपी ने कार्यवाही की माँग की है|

आवास विकास स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में पंहुचे जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा है कि ग्राम 195 विधानसभा भोजपुर के ग्राम जरारी, ईसापुर, गंगाइच,भड़ौसा में सैंकड़ो फर्जी मतदाता फर्जी बना दिये गये है| जैसे गाँव की कुल जनसंख्या 8951 है| पंचायत निर्वाचन में मतदाता संख्या 6859 व विधान सभा निर्वाचन की मतदाता संख्या 7394 है|

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में मतदाताओ की संख्या जरारी की कुल जनसंख्या का 82.64 प्रतिशत है| जो पूरी तरह फर्जी है| उन्होंने कहा कि निकाय में मतदाताओ की कुल जनसंख्या का 65 प्रतिशत के औसत की होती है| जरारी ग्राम में 2009 के लोक सभा चुनाव में कुल मतदाता 4877 थे जो की 2012 के विधान सभा चुनाव में 8071 हो गये| वर्ष 2014 के लोक सभा निर्वाचन में मतदाता की संख्या 7397 रह गई है| उन्होंने लोकसभा निर्वाचन लखनऊ और मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार से शिकायत भेजी गयी|

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री विमल कटियार, नागेन्द्र राठौर आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments