Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअमृतपुर बैंक चोरी के प्रयास में पुलिस ने दो को बैठाया

अमृतपुर बैंक चोरी के प्रयास में पुलिस ने दो को बैठाया

UUP 1234फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) थाना पुलिस ने बीते एक दिन पूर्व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास करने में मामले में दो संदिग्धों को उठाया है| पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही है|

अमृतपुर में बदांयू रोड पर आर्यावृत ग्रामीण बैंक की शाखा में बीते 25-26 जून की रात बैंक में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास किया| लेकिन पड़ोसी ड़ोसी कुंबरपाल की पुत्री रानी के पानी भरने की आहट से से चोर बाइक पर सबार होकर भाग गये थे| जिसके बाद पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लिया| पुलिस का कहना है कि रात में गस्त बढ़ाई गयी है| इसके साथ ही साथ राजेपुर में परचून के दुकानदार रजनेश के भी बाइक सबार चोरो ने 25 हजार रुपये चोरी किये थे| पुलिस को यह भी शक है कि कही दोनों चोरी में एक ही गिरोह का हाथ नही है |

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि दो संदिग्ध युवको को पूंछताछ के लिये लाया गया है| उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments