Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा में बलराम यादव की फिर एंट्री,अखिलेश ने बनाए 5 नए मंत्री,...

सपा में बलराम यादव की फिर एंट्री,अखिलेश ने बनाए 5 नए मंत्री, नहीं आये शिवपाल

akhileshyadavलखनऊ:विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज यूपी की अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। इस मंत्रिमंडल विस्तार में 4 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। जिन नए चेहरों को जगह दी गई उनमें लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शारदा शुक्ल, पूर्व मंत्री नारद राय और रविदास मेहरोत्रा शामिल हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले बर्खास्त किए गए बलराम यादव को दोबारा कैबिनेट में शामिल किया गया। मंत्री बनाए गए जियाउद्दीन बाद में शपथ लेंगे। जबकि मुख्यमंत्री ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री मनोज कुमार पांडेय को मंत्रिपरिषद से हटा दिया है।

राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में आयोजित समारोह में बलराम यादव समेत तीन कैबिनेट और दो स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों को शपथ दिलायी। अखिलेश ने बलराम को पिछले मंगलवार को सपा में कौमी एकता दल के विलय का सूत्रधार मानते हुए मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया था। सपा संसदीय दल ने शनिवार को उस विलय को रद्द कर दिया था।

आज जिन अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गयी, उनमें नारद राय भी शामिल हैं जिन्हें कुछ महीने पहले ही मंत्रिपरिषद से हटाया गया था। जियाउद्दीन को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किये जाने का फैसला हुआ है, लेकिन वह शहर में नहीं होने के कारण आज शपथ नहीं ले सके । रविदास महेरोत्रा और शारदा प्रसाद शुक्ला को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलायी गयी। राज्यपाल ने बहरहाल मुख्यमंत्री की सलाह पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय को मंत्रिपरिषद से हटा दिया है।

खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में अखिलेश के चाचा और कद्दावर सपा नेता शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए। शिक्षा मंत्री शिवपाल इटावा इटावा में हैं और कार्यक्रम लखनऊ में हुआ। शिवपाल कौमी एकता दल के सपा में विलय को रद्द किए जाने के फैसले से नाराज हैं। इसी के चलते उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बना ली है।यूपी में 2017 में चुनाव होने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि ये अखिलेश सरकार का आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार होगा। चुनाव के मद्देनजर इस विस्तार को वोटों के विस्तार के तौर पर भी देखा जा रहा है इसलिए इसमें जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का खास ख्याल रखा जा रहा है।

साथ ही पिछले दिनों कौमी एकता दल के विलय को लेकर खड़े हुए घमासान में कुर्सी गंवाने वाले बलराम यादव को फिर से मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा मुस्लिम चेहरे जियाउद्दीन रिजवी को भी जगह मिली है जो बाद में शपथ लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments