Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअमृतपुर ग्रामीण बैंक पर भी चोरो का हमला

अमृतपुर ग्रामीण बैंक पर भी चोरो का हमला

chor pulisफर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर) जनपद में चोरो के निशाने पर अब ग्रामीण बैंके आ गयी है| बीते दिनों में लगातार बैंके निशाने पर है| जिसने पुलिस के लिये होमवर्क बड़ा दिया है| बीती रात अमृतपुर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास किया गया| लेकिन चोर सफल नही हो सके| मौके पर पुलिस अधिकारीयो ने पंहुच कर जाँच की|

अमृतपुर में बदांयू रोड पर आर्यावृत ग्रामीण बैंक की शाखा है| सूबेदार शर्मा ने अपने भवन को बैंक के लिये किराये पर दे रखा है| भवन के भूतल पर दुकाने और प्रथम तल पर बैंक शाखा है| बैंक में जाने के लिये दुकानों के दोनों तरफ से जीने बने हुये है| बैंक की छत पर जाने के लिये भी जीना बना है| रविवार सुबह मकान मालिक का पुत्र सतेन्द्र दुकान खोलने के लिये आया तो उसे पता चला की रात में चोरो ने बैंक में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास किया| पड़ोसी कुंबरपाल ने सतेन्द्र को बताया कि बीती रात उनकी पुत्री रानी ने पानी पीने के लिये नल चलाया तो चोर नल चलाने की आवाज सुनकर भाग गये| पुत्री ने बाइक से भागते हुये देखा| सतेन्द्र ने मामले की सूचना पुलिस को दी| थानाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| उन्होंने घटना की जानकारी शाखा प्रबन्धक रामअचल को दी| बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक विमल कुमार भट्टाचार्य भी पंहुचे|
रिटायर्ड पोस्टमैन के घर चोरी
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला हाता पीर अली निवासी रिटायर्ड पोस्टमैन मंगूलाल श्रीवास्तव के घर बीती रात चोर घुस गये| मंगूलाल अपनी पत्नी सिया दुलारी के साथ छत पर सो रहे थे| आधी रात के ब्काद सिया दुलारी छत से नीचे उतरी तो एक चोर उन्हें धक्का देकर भाग गया| चोर 6 हजार रुपये और एक लाख के जेबर चुरा ले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments