Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअस्पताल के पार्टनर को दबंगो ने पीटा

अस्पताल के पार्टनर को दबंगो ने पीटा

Marpitफर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र के आवास विकास स्थित बीएस मेमोरियल अस्पताल में पार्टनर मनोज कुमार पुत्र रामस्वरूप को दबंगो ने अस्पताल में घुस का पीट दिया | मामले के सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर दी गयी है|

मनोज ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि वह डॉ० केएम द्विवेदी के बीएस मेमोरियल हास्पिटल में 20 प्रतिशत का पार्टनर है| बीते 25 जून को वह अस्पताल में बैठा था तभी शाम अन्नू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी आवास विकास आ गये उनके साथ आधा दर्जन लोग भी थे| उन्होंने अस्पताल में घुसते ही लात-घुसो से मारपीट शुरू कर दी| इसी समय उसके 3227 रुपये कही गिर गये |

मनोज का आरोप है की अन्नू उसके अस्पताल के सामने बैठकर शराब पीते है | और एम्बुलेंस खड़ी करते है| जब मना किया तो वह लोग मारने को अमादा है| आरोपी ने घटना के बाद से जान से मारने की धमकी भी दी है| मनोज के अनुसार घटना के बाद उसने तत्काल अपने अस्पताल के पार्टनर डॉ० केएम द्विवेदी को फोन पर सूचना दी| तहरीर मिलने के बाद पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments