Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष को घायल कर नकदी लूटी

सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष को घायल कर नकदी लूटी

eshvar das shiavniफर्रुखाबाद: बीती रात झोले में रुपये लेकर बाइक से घर जा रहे सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और शराब व्यापारी ईश्वदास शिवानी और उसके कर्मचारी जितेन्द्र को घायल कर उनके पास से नकदी लूट ली गयी| पुलिस हाथ मलती रह गयी |

ईश्वर दास शिवानी शराब के थोक विक्रेता है| बीती रात बाइक से अपने कर्मचारी जितेन्द्र पाठक निवासी अमृतपुर के साथ जा रहे थे| उन्होंने पचपुखरा जसमई ढीलाबल नगला झौनी, नरकसा से बसूली करने के बाद डेढ़ लाख रुपया बाइक के हेंडल में लटकाकर आ रहे थे | जब वह रहमानिया स्कूल के निकट पंहुचे तो सामने से आये एक बाइक सबार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कर्मचारी जितेन्द्र और बाइक सबार में विवाद होने लगा|
अचानक दो युवक और आ गये और उन्होंने जितेन्द्र के सर में जोरदार डंडा मार दिया इसके बाद उन्होंने ईश्वदास शिवानी के सिर में ईंट से हमला कर दिया| जिससे वह भी घायल हो गये| बदमाश झोला लेकर काशीराम कालोनी की तरफ भाग गये|

ईश्वदास शिवानी ने मामले की सूचना नखास चौकी को दी | जिसके बाद सीओ सिटी लेखराज सिंह, कोतवाल डीके शर्मा, चौकी इंचार्ज रशीद अख्तर मौके पर पंहुचे लेकिन कोई हाथ नही लगा|| कोतवाल डीके शर्मा ने बताया मुकदमा दर्ज किया कर लिया गया है| केबल मारपीट होने की बात सामने आयी है| मामला संदिग्ध है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments