Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलूट करने के तीन आरोपी पुलिस ने दबोचे

लूट करने के तीन आरोपी पुलिस ने दबोचे

aropi luutफर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के महमदपुर क्षेत्र में बीते 23 मई को लूट की घटना को अंजाम देने के तीन आरोपी को स्वाट टीम ने हथियारों और नकदी सहित दबोच लिया|

पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 23 मई को लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूट के आरोपी मैनपुरी बेबर ईदगाह रोड क़स्बा निवासी अनबर सिंह पुत्र हिदायतुल्ला, बझेरा निवासी विशाल पुत्र शिववीर, बेबर निवासी जीतू पुत्र सर्वेश कठेरिया को स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने काली नदी पुल से गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की| एक आरोपी गोलू पुत्र विनायक अभी भी फरार है| पकड़े गये तीनो आरोपियों के पास एक बाइक और तीन तमंचो के साथ ही साथ डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है|

पुलिस अधीक्षक ने स्वाट टीम प्रभारी यतेन्द्र यादव और सर्विलांस प्रभारी कुलदीप दीक्षित की पीठ ठोंकी| एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी लेखराज सिंह आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments