Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEविधुत उपकेन्द्र के एसएसओ ने जेई और एसडीओ को पीटा

विधुत उपकेन्द्र के एसएसओ ने जेई और एसडीओ को पीटा

je sdo rajepurफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र में विधुत शव स्टेशन के एसएसओ ने एसडीओ और जेई को जमकर पीट दिया| इसके साथ ही सरकारी अभिलेख फाड़ दिये| घटना के सम्बंध में पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गयी है|

एसडीओ प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने राजेपुर कस्बे में अधिकारियों के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया था| जिसमे ऋषिपाल पुत्र हरिसिंह, अनक पाल कुशवाह पुत्र नामालूम, शिव कुमार पुत्र सीताराम, हबलदार सक्सेना पुत्र नन्कू सक्सेना, राहुल गुप्ता पुत्र रमेश आदि को चोरी बिधुत चोरी करते पकड़ा था | उन्होंने पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहरीर लिखी| एसएसओ पंकज ने इस बात पर आपत्ति कर मुकदमा दर्ज ना कराने को कहा जिस पर जेई और एसडीओ नही माने और उन्होंने तहरीर थाने में दे दी|

इसी से खफा एसएसओ पंकज ने जेई वेद प्रकाश भारती और एसडीओ प्रबल प्रताप सिंह को पंकज ने पीट दिया| उनके सरकारी अभिलेख फाड़ दिये | जिससे नाराज जेई और एसडीओ ने उपकेंद्र पर ताला डालकर कामकाज ठप्प कर दिया| मुकदमा दर्ज ना कराने के लिये कई सपा नेताओ के फोन भी थाने में घनघनाये| थानाध्यक्ष मोहित यादव ने बताया कि उन्हें तहरीर और मारपीट के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है| फ़िलहाल तालाबंदी होने से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments