Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअखिलेश का खुला ऐलान, सपा में नहीं रहेंगे मुख्तार अंसारी

अखिलेश का खुला ऐलान, सपा में नहीं रहेंगे मुख्तार अंसारी

JAIPUR, INDIA - SEPTEMBER 25: Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav at the National Convention of All India Yuva Yadav Mahasabha, at Birla Auditorium, on September 25, 2015 in Jaipur, India. Yadav called upon youth that if they want "quota" in jobs then demand it with etiquette so that no one can raise finger. (Photo by Himanshu Vyas/Hindustan Times via Getty Images) लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय के मुद्दे पर आज पहली बार खुले लहजे में कहा कि वह ऐसे लोगों को दल में नहीं चाहते और मुख्तार उनकी पार्टी में नहीं रहेंगे।

अखिलेश ने एक टेलीविजन चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘पंचायत’ में मुख्तार की पार्टी को सपा में शामिल किये जाने संबंधी सवाल पर काफी कुरेदने के बाद कहा कि मैंने फैसला किया कि हम ऐसे लोगों को नहीं चाहते। कौमी एकता दल के सपा में शामिल करने के फैसले के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला मैंने नहीं लिया था। मुझे प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से मुख्यमंत्री की हैसियत से जिस प्लेटफार्म पर कहना होगा, मैं कहूंगा। मैंने कह दिया ना कि मुख्तार नहीं होंगे हमारी पार्टी में। हालांकि इससे पहले मुख्तार अंसारी के बारे में किए गए सवाल को अखिलेश ने कई बार टाला और वे बार-बार दूसरे मुद्दों पर बात करने लगे।

मालूम हो कि हत्या समेत कई जघन्य मामलों में अर्से से जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की अगुवाई वाली इस पार्टी का पिछले मंगलवार को सपा में विलय कर दिया गया था। मुख्यमंत्री अखिलेश इस कदम से खासे नाराज बताए जाते हैं। हालांकि गुरुवार को उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे को लेकर कहीं कोई नाराजगी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments