Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIME50 रुपये उठाये और 30 हजार गवाये

50 रुपये उठाये और 30 हजार गवाये

paisaफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी ब्रह्मानंद की साइकिल में टंगा बैग लेकर टप्पेबाज गायब हो गये| उन्होंने काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन कोई हाथ नही लगा|

पीड़ित ब्रह्मानन्द बैंक आफ इंडिया की फ्रेंचाइजी चलाते है | शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ फर्रुखाबाद शाखा से 30 हजार रूपये लेकर साइकिल से घर जा रहा था| थाने के निकट बैंक सेवा केंद्र पर वह किसी कार्य के लिये रुका| उसकी पत्नी साइकिल के पास खड़ी थी| 30 हजार रुपये साइकिल के हैंडल में झोले में टंगे थे| तभी वंहा एक युवक आया और उसने साइकिल के पास 10-10 के पांच नोट जमीन पर गिरा दिये| महिला ने देखा की रुपये पड़े है वह रुपये उठाने लगी तब तक उसका रुपयों से भरा झोला गायब हो गया|

थानाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया की उन्हें मामले की जानकारी नही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments