Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक के अपहरण का प्रयास

युवक के अपहरण का प्रयास

vismila begamफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम परमनगर जगदीशपुर निवासी विस्मिल्ला बेगम पत्नी निसार के पुत्र का अपहरण करने का दबंगो ने प्रयास किया | पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की|

पीडिता ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र 18 वर्षीय इंतजार को सुबह दस बजे गाँव के ही दबंगो ने उस समय अपहरण करने का प्रयास किया जब वह कोटे पर से राशन लेने जा रहा था| विस्मिल्ला बेगम का आरोप है कि गाँव के ही महावीर यादव अपने दो साथियों के साथ आये और उसके पुत्र को पहले मारापीटा और बाद में उसे बाइक से उठा ले गये| आरोपीयो ने 60 हजार रुपये लेकर पुत्र को वापस करने की मांग की है | तहरीर मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई |

थानाध्यक्ष अजय चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद वह मौके पर गये| इंतजार के बड़े भाई अनबर का आरोपी के साथ 5 हजार रूपये का लेना देना है | जिसको लेकर विवाद हुआ था| इंतजार पुलिस को घर पर ही मिला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments