केशब मौर्य के लिए समर्थकों ने लिख दी ‘चालीसा’, कांग्रेस भड़की!

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP Politics-CONG.

LUCKNOW, INDIA - APRIL 11: Newly appointed BJP UP unit President Keshav Prasad Maurya was accorded a grand welcome at the party office on April 11, 2016 in Lucknow, India. (Photo by Ashok Dutta/Hindustan Times via Getty Images) नई दिल्ली: इलाहाबाद की सोशल मीडिया में इन दिनों केशव चालीसा चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी नेताओं के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुई इस चालीसा के चर्चे पूरे शहर में हैं। हनुमान चालीसा की तर्ज पर बनाए गए केशव चालीसा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या का गुणगान किया गया है।

केशव चालीसा में हनुमानजी की तरह ही केशव को भी सर्वशक्तिमान बताया गया है। केशव चालीसा के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय अवस्थी ने कहा कि इस तरह से केशव चालीसा बनाकर धार्मिक ग्रंथों का अपमान किया जा रहा है। वहीं बीजेपी के नेता खुलकर इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। इलाहाबाद की सोशल मीडिया में इन दिनों केशव चालीसा चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी नेताओं के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुई इस चालीसा के चर्चे पूरे शहर में हैं। सोशल मीडिया के जरिये चर्चा में आने के बाद बीजेपी नेता केशव चालीसा से पल्ला झाड़ते हुए इसे साजिश करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी में इस तरह के कार्य करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। जिसने भी ऐसा किया है, प्रदेश अध्यक्ष उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

‘चालीसा’ के रूप में सपोर्टर्स ने लिखा है…

”जय केशव ज्ञान गुण सागर, जय केशव तिहुं लोक उजागर,

यूपी दूत अतुलित बल धामा, मौर्य पुत्र केशव नामा।”

”तुम उपकार यूपी पर कीन्हा, कुछ सवारी स्वाग साम कीन्हा।”

”माया मुलायम थर-थर कांपे, कांग्रेस को चिंता व्यापे,

नासे सपा मिटे बसपाई, खिले कमल फूल भाजपाई,

साधु संत के तुम रखवारे, असुर निकंदन यूपी दुलारे,

संत रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो भारत के दासा,

यूपी विश्वगुरु बन जावे, जब केशव लखनऊ में आवे,

बसपा-सपा दोनों निकट ना आवे, जब केशव को नाम सुनाबे।”

बताया जा रहा कि ये चालीसा केशव प्रसाद मौर्या के सपोर्टर्स ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सीएम पद पर उनकी दावेदारी के समर्थन में बनाई है। उनका कहना है कि अगर मौर्या को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाता है तो यूपी में बीजेपी आसानी से सपा और बसपा का खेल बिगाड़ सकती है। इससे पहले सोनिया गांधी और लालू यादव पर भी चालीसा बनाई जा चुकी है, जो विवादों में रही थी।