Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशहर कोतवाली की हवालात से आरोपी ने किया भागने का प्रयास

शहर कोतवाली की हवालात से आरोपी ने किया भागने का प्रयास

PULIESफर्रुखाबाद: नशीले पदार्थ में पकड़े गये आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में भागने का प्रयास किया | लेकिन बाद में उसे दौड़कर पकड़ लिया गया| जिसके अब्द पुलिस की जान में जान आयी|

बीती रात आवास विकास पुलिस ने आरोपी सुमित चतुर्वेदी निवासी अहमदगंज कायमगंज को टीला मसेनी के पास से 250 ग्राम नशीले पदार्थ में पकड़ा था| उसे शहर कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया गया था| सोमबार को सुबह पहरा डियूटी पर तैनात होमगार्ड कृष्णपाल से सुमित ने शौच जाने को कहा| जिस पर होमगार्ड उसे लेकर शौच कराने गया| वापस आने के दौरान कोतवाली गेट पर वह हाथ छुड़ाकर भाग गया

जिस पर होमगार्ड कृष्णपाल ने उसे दौड़कर पकड़ लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments