Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमार्ग दुर्घटना में बैंक कर्मी सहित दो की मौत

मार्ग दुर्घटना में बैंक कर्मी सहित दो की मौत

accidentफर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हरियाली बाजार के निकट मार्ग दुर्घटना में कार सबार बैंक कर्मी की मौत हो गयी जबकि अन्य कई सबार घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया | अन्य दुर्घटना में बाइक पेंड से टकराने से एक युवक की मौत हो गयी|

जनपद लखमीपुर खीरी के हाथीपुर कोठार निवासी बैंक कर्मी अमित गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता अपने साथी अवी अग्रवाल पुत्र नरसिंह निवासी मेला मैंदान रोड बसंत पैलेस संकरा देवी, नितिन पुत्र रामनरेश सक्सेना निवासी उत्तरी लखीमपुर खीरी, आशुतोष सक्सेना के साथ अपने दोस्त लखीमपुर खीरी निवासी गौरव बाथम की आगरा में नौकरी लगने पर उससे मिलने जा रहे थे| कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हरियाली बाजार के निकट पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रेक ने कार सबारो को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे उसमे बैठे अमित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा| ट्रक चालक मौके से फरार हो गया| घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की माँ विन्देश्वरी देवी अन्य परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पंहुची | उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकार पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नैगवां निवासी 29 वर्षीय शिवराज सिंह पुत्र प्रेम सिंह बाइक से एटा के जैथरा किशनपुरा जा रहे थे| तभी जैथरा के ग्राम धरौली के निकट उसकी बाइक एक पेंड में टकरा गयी| जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments