Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEपीड़ित वृद्धा को समाधान की जगह मिला अपमान!

पीड़ित वृद्धा को समाधान की जगह मिला अपमान!

फर्रुखाबाद (राजेपुर): थाना राजेपुर में समाधान दिवस में न्याय पाने गयी वृद्ध महिला ने नही सोंचा था कि उसके साथ यह होगा| उसकी शिकायत देख अधिकरियो ने उसे मौके से भगा दिया|

समाधान दिवस में एसडीएम अमृतपुर संतकुमार को ग्राम राजकुमारी तेजराम निवासी चाचूपुर जटपुरा ने शिकायत कर कहा कि 23.8.93 में नकबंदी करायी गयी थी| जिसके बदले में एक एकड का पट्टा दिया गया| तत्कालीन लेखपाल ने एक एकड़ नाप कर दिया था| चकबंदी प्रक्रिया के चलते लेखपाल और कानून गो ने वृद्धा की जमीन से लगभग एक वीघा जमीन निकाल कर फौजी को दे दी है| जिससे उसका खेत कम हो गया है| वृद्धा ने आरोप लगाया की मौके पर बैठे अधिकारियों ने उसका शिकायती पत्र फेंक कर उसे मौके अपमानित करके भगा दिया|

एसडीएम ने कहा की किसी के साथ अभद्रता नही की गयी | यदि किसी भी मिडिया कर्मी ने यह खबर प्रकाशित की तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments