Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुनीमो ने रेलवे ठेकेदार को लगाया पांच लाख का चूना

मुनीमो ने रेलवे ठेकेदार को लगाया पांच लाख का चूना

rupyaaaफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला न्यू दुर्गा कालोनी नगलादीना निवासी रेलवे ठेकेदार नितिन दीक्षित का उनके ठेकेदारों ने पांच लाख रुपये का चूना लगा दिया | उन्होंने घटना के सबंध में कोतवाली फतेहगढ़ के तहरीर दी है|

कोतवाली में दी गयी तहरीर में ठेकेदार ने कहा है कि वह विकास नगर बढ़पुर में गेट नम्बर 152 का निर्माण करा रहा है| बीते 15 जून को दोपहर उनका मुनीम मोहित उसने गिट्टी, मजदूर और मौरम के लिये पांच लाख रुपये ले गया| शाम तक जब उसका कोई पता नही चला तो उससे फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया| लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ मिला| जब मजूदरो ने इस सम्बन्ध में पूंछा तो पता चला कि मुनीम रुपये लेकर गये लेकिन वापस नही आये|

उसी रात को मध्य प्रदेश में उसका काम देख रहे मुनीम बबलू का फोन आया कि मोहित पैसे लेकार कही चला गया है वह रुपये वापस करा देगा| 16 जून को जानकारी मिली की मोहित का भाई बबलू भी काम छोड़कर कही चला गया| मामले के सम्बंध में उन्होंने तहरीर दी| कोतवाली प्रभारी ने बताया की जाँच की जा रही है जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments