Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: जायदाद के लिये हुई थी अख़बार एजेंट की हत्या

फालोअप: जायदाद के लिये हुई थी अख़बार एजेंट की हत्या

girftraफर्रुखाबाद:(नवाबगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम कनासी निवासी 32 वर्षीय विकास पुत्र श्रीप्रकाश की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी| पिता श्रीप्रकाश ने हत्या की तहरीर दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज का कार्यवाही शुरू कर दी थी| शनिवार को पुलिस ने आरोपी को बुलेरो सहित गिरफ्तार कर लिया| जबकि पांच आरोपी अभी भी फरार है|

विदित है कि 11 जून 2016 को विकास उर्फ़ मच्चले सुबह वह बाइक से फर्रुखाबाद से घर आ रहा था| मृतक विकास के पिता के अनुसार ग्राम परमबगर और गंगलऊ के निकट एक तेज रफ्तार बुलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी| जिससे वह उझल कर दूर जा गिरा| उसके बाद बुलेरो से कई लोग लाठी-डंडा सरिया लेकर बाहर निकले और विकास को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया| श्री प्रकाश के अनुसार घटना का एक चश्मदीद गवाह भी था| जो उस समय मौके पर खेत में पानी लगा रहा था| उसे लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद जाँच शूरू की| जाँच में पुलिस ने जनपद मैनपुरी के थाना विछवा ईमादपुर निवासी वीरपाल राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| जबकि नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी हबलदार वर्मा उर्फ़ नेता सहित पांच अरोपीयो को पुलिस ने फरार दिखाया है|

पुलिस आरोपी वीरपाल के पास से हत्या में प्रयोग किये गये लाठी डंडे और मात्र पांच माह पूर्व खरीदी गयी बुलेरो गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है|घटना के पीछे जायजाद का मामला बताया गया है| थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि घटना का खुलासा कर दिया गया है| अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments