Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedयुवक ने गोली मारी, युवती फांसी पर लटक गई

युवक ने गोली मारी, युवती फांसी पर लटक गई

फर्रुखाबाद: माँ से कहासुनी होने पर युवक कल्लू ने तमंचे से गोली मारकर जान दे दी|

कल्लू थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर निवासी पुरुषोत्तम सिंह चौहान का १८ वर्षीय पुत्र था| वह दिन में खेत पर था उसकी माँ ने बेटी से वहां खाना भेजा|

कल्लू शाम ४ बजे घर वापस लौटा तो उसकी माँ ने खेत में खाना भेजने पर वहां न मिलने के लिए डांटा इसी बात को लेकर माँ बेटे में कहासुनी हुई| कल्लू घर से ३१५ वोर का तमंचा निकाल लाया और दरबाजे के पास कनपटी पर गोली मार ली|

* इसी थाना के ग्राम जिठौली निवासी श्याम सुन्दर पांडे की २२ वर्षीय पुत्री श्रीमती बंदना ने फांसी लगाकर सायं ३ बजे जान दे दी|

एसओ ने बताया कि बंदना का १८ माह पूर्व शाहबाद में विवाह हुआ था| विक्षिप्त होने के कारण मायके वाले उसे तीन माह पूर्व बुला लाये थे, और कानपुर से उसका इलाज करवा रहे थे|

एसओ राजेपुर ने बताया कि युवक का पंचनामा भरा गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments